कोरोना महामारी ने विकास के मामले में पूरी दुनिया को बहुत पीछे धकेल दिया है। दुनिया के ज़्यादातर देश इस महामारी से निपटने में ही सारा सरकारी ख़ज़ाना ख़र्च कर रहे हैं। विकास के बहुत से प्रोजेक्ट पूरी तरह अटक गए हैं, क्योंकि उनमें लगने वाला पैसा अब कोरोना से जूझने में ख़र्च किया जा रहा है। हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट और सिंगापुर यूनीवर्सिटी ने दुनिया भर के स्मार्ट सिटी का इंडेक्स जारी किया। इस बार कोरोना से निपटने के उपायों को भी अध्ययन में शामिल किया गया।
आइए देखते हैं कि स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 के नतीजे क्या रहे-
- COVID-19 ने बिगाड़ी मेट्रो शहरों की रैंकिंग
- स्मार्ट सिटी ग्लोबल रैंकिंग में भारतीय शहर पिछड़े
- सिंगापुर बना सबसे अच्छा स्मार्ट सिटी
- हैदराबाद रहा 85वें नंबर पर
- 2019 में हैदराबाद की रैंकिंग थी 67
- हैदराबाद के बाद दिल्ली का नंबर
- दिल्ली को मिली 86वीं रैंक
- 2019 में दिल्ली था 68वें नंबर पर
- मुंबई पहुंचा 93वीं रैंक पर
- 2019 में मुंबई को मिली थी 78वीं रैंक
- बैंगलुरू 95वीं रैंक पर लुढ़का
- – 2019 में बैंगलुरू था 79वीं रैंक पर
Leave a Reply