Salute to Corona Warriors from entire Toss Team ! सलाम उन सभी कोरोना योद्धाओं को 🇮🇳

लॅाकडाउन के असर से समाज में जी रहे कोई तबके बचा नहीं. लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जिनपर लॅाकडाउन का कोई असर नहीं हुआ.ये वहीं लोग हैं जिनकी वजह से हम अपने घरों में रह पाए. कोरोना वायरस से तो हम जीत जाएंगें बेशक जीत जाएंगे, लेकिन समाज में जी रहे इन मसीहाओं को कभी नहीं भूला जाना चाहिए. जब तक यह लोग हैं तब तक हमारा समाज कितना खूबसूरत है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *