Corona Virus से ISOLATION Ward में पहुँचा Share Market: शेयर मार्केट Break down due to Coronavirus

शेयर बाजार पर कोरोना का वार

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कोरोना के खौफ से बाजार में लगातार गिरावट आ रही है।
वैश्विक बाजारों का भी पड़ रहा प्रभाव – अमेरिकी शेयर बाजार में भी कोरोना वायरस का खौफ बरकरार है। पिछले कारोबारी दिन अमेरिका के डाउ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी में एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोंस 1,338.46 अंक यानी 6.30 फीसदी टूटकर 19,898.92 अंक पर बंद। एसएंडपी 2,398.10 अंक पर आ गया। इसमें 131.09 अंक यानी 5.18 फीसदी की गिरावट आई। करीब 40 साल के इतिहास में डाउ जोंस और एसएंडपी ने इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी है।

निवेशकों में बढ़ी चिंता

भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण निवेशकों में अपने निवेश को लेकर चिंता बढ़ गई है, जिस कारण बाजार में चौतरफा बिकवाली हो रही है। विदेशी निवेशक भी भारतीय बाजार से लगातार अपना पैसा निकाल रहे हैं। विदेशी निवेशक इस महीने 38,188 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को उन्होंने 5,085.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। मार्च में महीने में अब तक 43,000 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *